WhatsApp का कमाल का फीचर, कोई नहीं ले पाएगा स्क्रीनशॉट, जानिए कैसे करेगा काम!

0
141
Amazing feature of WhatsApp, no one will be able to take screenshot, know how it will work!

WhatsApp Amazing Feature | WhatsApp कई लोगों का प्राइमरी मैसेजिंग ऐप है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। इस वजह से यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस भी मिलता है।

अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए WhatsApp नए-नए फीचर भी जारी करता रहता है। हाल ही में कंपनी ने तीन शानदार फीचर्स की घोषणा की है।

इन तीनों फीचर का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। कई लोगों ने WhatsApp के इन फीचर्स के बारे में सोचा भी नहीं था।

इनमें से एक फीचर स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करना है। यूजर्स किसी खास चैट में स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे। यह फीचर व्यू वंस मैसेज के लिए जारी किया जा रहा है।

व्यू वन्स फीचर के साथ, उपयोगकर्ता एक बार देखने वाली तस्वीर या वीडियो भेज सकते हैं। लेकिन, उसमें एक खामी थी। लोग इसका स्क्रीनशॉट लेकर फोटो को सेव कर लेते थे। अब कंपनी इस कमी को दूर करने की कोशिश कर रही है।

इसने Screenshot Blocker फीचर की घोषणा की है। इससे यूजर्स व्यू वन्स (View Once) के साथ मैसेज का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते। यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे। क्योंकि इसके बिना व्यू वंस फीचर (View Once feature) का कोई मतलब नहीं होता।

Screenshot Blocker फीचर के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी ने इसका ऐलान किया है। हालांकि इस महीने के अंत तक सभी को यह सुविधा मिल सकती है। यह यूजर्स की प्राइवेसी को एक नई लेयर देगा।

आपको बता दें कि स्नैपचैट और टेलीग्राम में ऐसा फीचर पहले से मौजूद है। स्नैपचैट उपयोगकर्ताओं को समय संवेदनशील संदेश भेजने की अनुमति देता है।

इससे ये मैसेज अपने आप खत्म हो जाते हैं और यूजर्स को इसका स्क्रीनशॉट नहीं लेने देते। इसके लिए टेलीग्राम में सीक्रेट चैट की सुविधा दी गई है।

Also Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here