Big Preparation of Jio | Jio की बड़ी तैयारी, 1000 शहरों में 5G प्लानिंग पूरी, क्या कंपनी देगी सस्ती सर्विस?

0
121
Big Preparation of Jio

Big Preparation of Jio | 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अब नेटवर्क लॉन्च करने को लेकर चर्चा चल रही है। इस नीलामी में जियो, एयरटेल और वीआई (वोडाफोन आइडिया) तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने हिस्सा लिया।

इस महीने के अंत तक हमें 5जी नेटवर्क का अनुभव मिल सकता है। जियो और एयरटेल दोनों ने ही 5जी रोलआउट की जानकारी दी है।

Jio ने जानकारी दी है कि उन्होंने देश के 1000 शहरों में 5G सर्विस रोलआउट की तैयारी पूरी कर ली है। जियो 4जी में अपनी ताकत दिखाने के बाद 5जी के लिए भी कुछ ऐसी तैयारी कर रहा है।

4जी जैसा चमत्कार करना चाहती है जियो

कंपनी के मुताबिक, उन्होंने 100% स्वदेशी (भारत में विकसित) उपकरणों के साथ 5G सेवा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि Jio इन 1000 शहरों में 5G सेवा शुरू नहीं कर रहा है। बल्कि कंपनी ने इन शहरों के लिए कवरेज प्लानिंग पूरी कर ली है।

5जी को लेकर जियो की यह जानकारी दूसरी कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है। शुरुआत में कंपनी अपनी सर्विस को चुनिंदा शहरों में ही रोल आउट करेगी, जिसका बाद में विस्तार किया जाएगा।

स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे ऊंची बोली

Reliance Industries Limited (RIL) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि Jio ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में अपनी 100% स्वदेशी तकनीक के साथ 5G सेवाओं के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं।

रिलायंस जियो ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाई है। नीलामी में कुल 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। इसमें अकेले जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

क्या है कंपनी की योजना?

Jio ने एक किफायती विकल्प के रूप में 4G की शुरुआत की। हालांकि, बाद में कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान की कीमत में इजाफा किया। इसके बाद भी कंपनी के रेवेन्यू पर कोई असर नहीं पड़ा। संभवत: कंपनी 5जी के लिए भी ऐसी ही रणनीति अपना सकती है।

स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद, Jio Infocomm के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा था कि हम पूरे भारत में 5G रोलआउट के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाएंगे। उन्होंने कहा, “जियो विश्व स्तरीय, सस्ती 5जी और 5जी सक्षम सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

यानी जियो 5जी को लेकर आक्रामक योजना बना रही है और हम किफायती सर्विस विकल्प भी देख सकते हैं। जियो लंबे समय से सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रही है। यह सिलसिला वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी जारी रहा।

5G पर मिलेगी बेहतर स्पीड

खास बात यह है कि इस दौरान कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत में 20% की बढ़ोतरी की थी, यानी कंपनी अपने औसत रेवेन्यू पर यूजर को बेहतर कर रही है।

दूरसंचार विभाग का कहना है कि 5जी स्पेक्ट्रम पर आधारित सेवाओं के आने से कंटेंट डाउनलोड 4जी से 10 गुना तेज हो जाएगा। स्पेक्ट्रम की दक्षता भी लगभग तीन गुना बढ़ जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here