व्हाट्सएप पर +92 कोड नंबर से भी आ रहे हैं कॉल, तो हो जायिए सावधान

0
160
Calls are also coming from +92 code number on WhatsApp, so be careful

व्हाट्सएप के जरिए यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है। स्कैमर्स भी व्हाट्सएप की लोकप्रियता का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

व्हाट्सएप पर पिछले कुछ समय से एक नया घोटाला चल रहा है। व्हाट्सएप पर कई लोगों के मोबाइल नंबर से +92 कोड वाले कॉल आ रहे हैं।

व्हाट्सएप पर इन इनकमिंग कॉल्स के जरिए यूजर्स को लॉटरी या इनाम जीतने के लिए भी बरगलाया जाता है। इस वजह से कई यूजर्स इन चीजों पर आते हैं और अपनी पर्सनल डिटेल्स और दूसरी जानकारियां शेयर करते हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है।

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि +92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है। भारत का देश +91 है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये कॉल पाकिस्तान से आ रही हैं।

लेकिन, कई बार ऐसे नंबर भी वर्चुअली उपलब्ध करा दिए जाते हैं, जिन्हें आप दुनिया के किसी भी कोने से एक्सेस कर सकते हैं। इस वजह से यह जरूरी नहीं है कि सारे फोन पाकिस्तान से ही आ रहे हों।

92 कंट्री कोड नंबर से कॉल आने पर करें ये काम

अगर आपको भी व्हाट्सएप पर +92 देश कोड नंबर से कॉल आ रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आपको +92 कोड वाले नंबर से कॉल आ रही है और आपको वह नंबर नहीं पता है तो ऐसी कॉल को इग्नोर कर दें।

इसके अलावा उस नंबर पर रिप्लाई करके ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश न करें। कभी-कभी स्कैमर्स अपनी DP को बहुत अच्छा दिखा सकते हैं।

इस वजह से कई यूजर्स इनकी चाल में फंस जाते हैं. ऐसे में कोशिश करें कि 92 कंट्री कोड नंबरों से आने वाली अनजान कॉल्स का जवाब न दें।

अगर आपको बार-बार कॉल आ रही हैं तो आप सीधे ऐसे नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। ऐसे में आपको उस नंबर से दोबारा कॉल या मैसेज नहीं आएगा।

आप ऐसे नंबर की रिपोर्ट भी कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी फीचर देती है। अगर आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं तो बिना देर किए साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here