Delhi Crime News : सुंदर नगरी इलाके में बीती शाम 25 साल के मनीष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और मनीष के हत्यारों आलम, बिलाल, फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीनों ने मनीष पर चाकू से 60 बार हमला किया। इस नृशंस हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। लेकिन इस घटना के बाद इलाके के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है।
आरोप हैं कि पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में हो चुकी हैं लेकिन पुलिस ने कभी ठोस कदम नहीं उठाया। परिवार का कहना है कि मनीष ने उसके खिलाफ अपराध के खिलाफ आवाज उठाई, अदालत में गवाही दी। इसलिए उसकी हत्या कर दी गई।
मनीष के परिवार ने की इंसाफ की मांग
सुंदर नगरी में मनीष की हत्या के बाद से इलाके में तनाव है, मौके पर भारी सुरक्षा बल मौजूद है। पुलिस हर कोने पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा ड्रोन कैमरों की मदद से हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
मनीष हत्याकांड के बाद जनता सड़कों पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रही है। मनीष के परिवार ने हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है और प्रशासन से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
कपिल मिश्रा का ट्वीट
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘सुंदर नगरी में हृदय विदारक घटना एक बार फिर जिहादियों ने एक युवा दलित की हत्या कर दी मेरी पुलिस अधिकारियों से बात हुई है।
दिल्ली में युवक की हत्या पर बीजेपी नेता @KapilMishra_IND का बयान, कहा-'एक बार फिर जिहादियों ने एक युवा युवक की हत्या कर दी'।#Delhi #CrimeNews pic.twitter.com/iJCDNqcGEx
— News Nation (@NewsNationTV) October 2, 2022
कुछ अपराधी पकड़े गए है मैं सभी से संयम बनाए रखने की अपील करता हूँ आक्रोश हम सबको है पर ये समय परिवार के इस असहनीय दुःख में साथ खड़े होने का है।’