Kaun Banega Crorepati 14 Facts | KBC में जीती इनाम से कंटेस्टेंट को देना पड़ता है इतना टैक्स, यह पैनल तैयार करता है सवाल

0
184
Kaun Banega Crorepati 14 Facts

Kaun Banega Crorepati 14 Facts | कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन 7 अगस्त यानी रविवार से शुरू हो रहा है। पहला एपिसोड इंडिपेंडेंस डे स्पेशल होने वाला है।

इसमें आमिर खान से लेकर एमसी मैरी कॉम से लेकर सुनील छेत्री तक शामिल होने जा रहे हैं। केबीसी का पहला सीजन साल 2000 में टेलीकास्ट किया गया था।

14वें सीजन में पहले ही कई कंटेस्टेंट करोड़ों रुपये जीत चुके हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इस रकम का एक बड़ा हिस्सा टैक्स के तौर पर काटा जाता है। वहीं शो में पूछे जाने वाले सवालों को भी स्पेशल टीम ही तैयार करती है.

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में कुल तीन कंटेस्टेंट ने एक करोड़ रुपए जीते थे। शो में दिखाया गया है कि बिग बी ऑनलाइन कंटेस्टेंट्स को पैसे ट्रांसफर करते हैं लेकिन, यह सिर्फ एक दिखावा है।

केबीसी के प्रतियोगियों को आयकर की धारा 194बी के तहत जीतने वाली राशि का 30 प्रतिशत आयकर देना होता है। यानी अगर कोई कंटेस्टेंट एक करोड़ रुपये जीतता है तो उसे 30 लाख रुपये टैक्स के तौर पर देने होंगे।

इसके अलावा उन्हें सेस भी देना होता है। इसके अलावा इस रकम पर 10 फीसदी तक सरचार्ज भी लगता है। केबीसी में जीती गई राशि विशेष आय वर्ग के अंतर्गत आती है।

ऐसे तैयार किए जाते हैं प्रश्न  

कौन बनेगा करोड़पति के हर एपिसोड में हर कंटेस्टेंट से नए-नए सवाल पूछे जाते हैं। ये प्रश्न विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा तैयार किए जाते हैं। इस पैनल में शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु भी शामिल हैं।

सिद्धार्थ बसु और उनकी टीम समाचार और करंट अफेयर्स, संस्कृति और पौराणिक कथाओं, खेल, राजनीति, सिनेमा और इतिहास जैसे विषयों पर प्रश्न बनाती है। इसके अलावा शो में कंटेस्टेंट्स की पसंद और उनके शहर और राज्य से जुड़े सवाल भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि इस सीजन केबीसी 14 में कई बदलाव होने वाले हैं। इस शो में 75 लाख करोड़ रुपये का जैकपॉट सवाल शामिल होगा। ऐसे में कंटेस्टेंट कम से कम 75 लाख रुपये जीत सकते हैं।

इसके अलावा पुरस्कार राशि को 7 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7.50 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा सेट को भी नए तरीके से तैयार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here