वैशाली के पीछे था शादीशुदा राहुल, परिवार ने बताया खुदकुशी का सच, दोस्तों को पता था वैशाली का दर्द

0
75
Married Rahul was behind Vaishali, family told the truth of suicide, friends knew Vaishali's pain

Vaishali Takkar Suicide: कहा जाता है कि हर मुस्कान के पीछे कोई न कोई दर्द छुपा होता है। ऐसा ही कुछ हुआ टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर के साथ।

वैशाली हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहती थी, लेकिन वह अंदर ही अंदर बहुत परेशानी में थी। अंत में वैशाली ने हार मान कर फांसी लगा ली और दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस ने टीवी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया है। वैशाली ने 30 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली थी। एक्ट्रेस ने इसके लिए अपने एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी को जिम्मेदार ठहराया है।

राहुल पिछले ढाई साल से वैशाली को परेशान कर रहा था। एक्ट्रेस के निधन से उनका परिवार सदमे में है। उन्होंने न्याय की मांग की है। जानिए वैशाली के परिवार का सुसाइड मामले में क्या कहना है।

भाई ने बताया वैशाली की आत्महत्या का सच

वैशाली के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा- वो लड़का ज्यादा परेशान कर रहा था। हमने उनके परिवार वालों से बात की। फिर भी वह नहीं माने, बहुत दखल दे रहा था।

हमें लगा कि पड़ोसियों से बात कर मामला सुलझ जाएगा, परन्तु ऐसा नहीं हुआ। बात चलती रही। उसे बहुत परेशान किया जाता था। वैशाली ने पूरी जिंदगी की कहानी एक डायरी में लिख दी, अपने रिश्ते के बारे में लिखा। वो दोनो भी रिलेशनशिप के दौरान घूमने निकल जाते और वहां फोटो खिंचवाते।

राहुल धमकी देता था कि मैं सभी को फोटो दिखाऊंगा। तेरा कभी घर नही बसने दुंगा, शादी नहीं होने दुंगा। वैशाली की अभी एक जगह सगाई हुई थी, तो राहुल मैसेज करता था, कि इस लड़के से बात मत करो, सगाई मत करो।

वैशाली जिस सीरियल में काम करती थी वो खत्म हो गया था। इसलिए हमने उसे इंदौर बुलाया क्योंकि यहां शादी की प्लानिंग चल रही थी। शादी करने वाले लड़के की टेंशन से वैशाली डिप्रेशन में थी।

वैशाली के पिता ने मांगा इंसाफ

वैशाली के पिता ने आजतक से बातचीत में बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। वे कहते हैं- हमारी बेटी चली गई, जो तकलीफ हुई, हम न्याय चाहते हैं। हमारे परिवार का काफी नुकसान हुआ है।

हमें नहीं पता था कि वह पिछले 2.5 साल से इसका सामना कर रही थी। पता होता तो ऐसा नहीं होता। बेटी की कोर्ट मैरिज 20 अक्टूबर को होनी थी।

अगर हमें राहुल के बारे में कुछ पता होता तो हम कार्रवाई करते। हमें कभी एहसास नहीं हुआ कि वह परेशान था। हमने पुलिस को बयान दे दिया है। हम अपनी बेटी के लिए निष्पक्ष न्याय चाहते हैं।

बेटी की आत्महत्या पर क्या कहा मां ने?

वैशाली की मां ने अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- जो कुछ हुआ है, सब जानते हैं। सभी ने खबर देखी है।

लेकिन मेरी बेटी के साथ जो हुआ है, उसके लिए न्याय मिलना चाहिए। उसने अपने सुसाईड नोट में ‘राहुल’ नाम के एक लड़के का नाम लिया है। उसे सजा मिलनी चाहिए। अगर उसे दंडित किया जाता है, तो वैशाली की आत्मा को शांति मिलेगी।

उन्होंने कहा, दो दिन पहले उन्होंने बताया था, इसलिए हमने राहुल के घर जाकर उन्हें यहां बुलाकर बात की थी। हमने राहुल को समझाने की कोशिश की। राहुल को उसके परिवार ने डांटा और समझाया।

वैशाली के ढाई साल से परेशान होने का हमें अंदाजा नहीं था। पता होता तो कुछ ना कुछ जरूर करते। वैशाली की मां ने यह भी बताया कि मौत से पहले उनकी बेटी बिल्कुल भी परेशान नहीं थी। उन्हें नहीं पता कि वह ऐसा कदम उठाएगी।

सुसाइड नोट में किसके नाम का जिक्र था?

वैशाली ने सुसाइड नोट में अपने पड़ोसी राहुल और उसकी पत्नी दिशा का नाम लिखा था। दोनों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया और मांग की कि उन्हें सजा दी जाए।

वैशाली के सुसाइड नोट में आखिरी शब्द थे I Quit, वैशाली की मितेश से शादी होने वाली थी, सुसाइड नोट में वैशाली ने मितेश से माफी भी मांगी थी।

वैशाली ने कई शोज में किया काम

वैशाली के परिवार की हाल बेहाल है। जिस घर में शहनाई बजने वाली थी उस घर में मातम छा गया। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वैशाली सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाएगी।

वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में माता-पिता से माफी मांगी है। इस सुसाइड नोट में वैशाली के आखिरी शब्द थे- I quit !

वर्कफ्रंट की बात करें तो वैशाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी। वह ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर्स, विष या अमृत, मनमोहिनी 2, रक्षाबंधन जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।

वैशाली की मौत से सदमे में हैं दोस्त

वैशाली की आत्महत्या को लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब अभिनेता विकास सेठी अपने दोस्त वैशाली की मौत के बारे में TOI से बात करते हैं।

विकास ने कहा कि वैशाली ने उसे और उसकी पत्नी जाह्नवी से कहा था कि वह उससे जल्द ही मिलने आएगी, क्योंकि वह अपनी शादी की खरीदारी के लिए मुंबई आने वाली थी।

वैशाली की शादी मितेश नाम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से होने वाली थी। लेकिन अफसोस शादी से पहले ही वैशाली ने अपनी जान दे दी और दुनिया को अलविदा कह दिया।

विकास सेठी की पत्नी जाह्नवी और वैशाली एक दूसरे को करीब 10 साल से जानते हैं। वैशाली जब एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आई तो कुछ सालों तक वह जाह्नवी के साथ रहीं।

वैशाली के बारे में बात करते हुए जाह्नवी ने कहा, हम बहनों की तरह थे और एक-दूसरे से हर बात शेयर किया करते थे वैशाली ने मुझे विकास से भी मिलवाया था। विकास वैशाली के ससुराल के शो सिमर का में सह-कलाकार थे।

वहीं वैशाली के बारे में बात करते हुए विकास ने कहा, वह हमारे हर सेलिब्रेशन का हिस्सा हुआ करती थी. उसने पहली बार हमारे बच्चों को गोद में लिया था। वह प्यार करने में बहुत फन लविंग थी। उसके साथ कभी भी सुस्त पल नहीं था।

वैशाली ने एक्स के बारे में क्या कहा?

वैशाली ने सुसाइड नोट में कई बातों का पर्दाफाश किया है। उसने खुदकुशी की वजह राहुल नवलानी नाम के शख्स को बताई है। वैशाली के सुसाइड नोट के बारे में बात करते हुए जाह्नवी ने कहा, मुझे लगता है कि वो अपने एक्स की वजह से मुश्किल में थी।

उन्होंने मुझसे इस बारे में भी बात की। मैंने वैशाली से कहा कि हम इस मसले का हल निकाल लेंगे। हालांकि, उसने मुझसे कहा कि चिंता मत करो, वह इसे खुद संभाल लेगी। वह एक प्यार करने वाली लड़की थी।

वैशाली को परेशान करने वाला कौन है?

वैशाली पहले राहुल नवलानी के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन बाद में उसने वैशाली को परेशान करना शुरू कर दिया। राहुल इंदौर के वैशाली के पड़ोस में रहता है। वह एक व्यापारी है।

राहुल वैशाली को ब्लैकमेल करता था। वह एक्ट्रेस वैशाली धमकाता था की, वैशाली किसी से शादी नहीं होने देगा। राहुल की वजह से वैशाली की सगाई भी टूट गई और अब 20 अक्टूबर को अपनी शादी को लेकर भी एक्ट्रेस को डर था कि कहीं राहुल इस बार भी उनकी शादी न तोड दें।

सुसाइड नोट में वैशाली ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया है कि राहुल उसे मानसिक, शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।

राहुल के बारे में वैशाली ने लिखा- मां..पपा..बस ना अब …बहुत परेशान हो लिए…आप लोग भी मेरे लिए और मैं भी खुद के लिए. सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है 2 सालों में।

राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया..मैं बता भी नहीं सकती हूं। किस तरह मेरा शोषण किया इमोशनली, फिजिकली अब्यूज किया और फाइनली उसने जो कहा था- मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा उसने वो किया।

इंसाफ मांग रहा वैशाली का परिवार

वैशाली के यूं अचानक दुनिया को अलविदा कहने से एक्ट्रेस के परिवारवाले सदमे में हैं. वैशाली का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है। फैंस का भी वैशाली की मौत से दिल टूट गया है। हर कोई एक्ट्रेस को नम आंखों से याद कर रहा है।

उर्वशी ने वैशाली को लेकर किया पोस्ट

अपने पोस्ट में उर्वशी रौतेला ने वैशाली ठक्कर की आत्मा को शांति मिलने की दुआ मांगी है। उन्होंने वैशाली की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्यार और रोमांस, बॉलीवुड की बनाई कई फिल्मों और टीवी सीरियल का मुख्य मसाला होता है।

अपने सच्चे प्यार को पाने और उसे साथ आगे बढ़ने से ज्यादा बढ़िया और मन खुश करने वाला कुछ नहीं होता है। तो फिर ये क्यों हुआ? तुम्हारी प्यारी आत्मा को भगवान शांति दे वैशाली ठक्कर।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here