Oppo Find N Flip & Find N Fold में मिलेगा जबरदस्त प्रोसेसर, जानें पुरी डिटेल

0
133
oppo_find_n_review

Oppo Find N Flip & Find N Fold | Oppo ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। अब कंपनी 2 नए फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से एक हैंडसेट हॉरिजॉन्टल फोल्डिंग डिवाइस है।

जिसे ओप्पो फाइंड एन फोल्ड कहा जाएगा। वहीं, दूसरे डिवाइस का नाम Oppo Find N Flip होगा। यह वर्टिकल फोल्डिंग हैंडसेट होगा। हाल ही में आई रिपोर्ट में फोन में मिलने वाले प्रोसेसर का खुलासा हुआ है। विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Oppo Find N Fold और Find N Flip

पॉपुलर टिपस्टर योगेश बरार और प्राइसबाबा की रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो के अपकमिंग फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC प्रोसेसर मिलेगा।

हालांकि अभी तक कंपनी ने इनकी लॉन्चिंग या खास स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। इससे पहले भी रिपोर्ट में कंपनी की ओर से इन फोल्डेबल फोन की लॉन्चिंग का खुलासा किया गया था।

इसके अलावा उनके बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इन फोल्डेबल फोन के बारे में बहुत कुछ बता सकती है।

Oppo Find N Specification

बता दें कि ओप्पो ने अपना पहला फोल्डेबल फोन ओप्पो फाइंड एन दिसंबर 2021 में लॉन्च किया था। इसके फीचर्स की बात करें तो फोन में 7.1 इंच का इनर डिस्प्ले और 5.49 इंच का आउट डिस्प्ले है।

पीछे की तरफ 50MP का मुख्य कैमरा, 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 13MP का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके इनर और आउटर दोनों डिस्प्ले पर कैमरा दिया गया है।

फोल्डेबल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी दी गई है।

लेटेस्ट फोल्डेबल फोन

ओप्पो का यह अपकमिंग फोल्डेबल फोन हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और जेड फ्लिप 4 को कड़ी टक्कर देगा।

आपको बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में 10 अगस्त को आयोजित इवेंट में अपने नए फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 को पेश किया था।

इसके साथ ही कंपनी ने Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज और Samsung Galaxy Buds 2 Pro ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं।

Read More Crime News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here