Tata Salt Price Hike Ahead : अब महंगाई का एक और झटका लगने वाला है क्योंकि आपके किचन में दिन में कई बार इस्तेमाल किया जाने वाला नमक महंगा होने वाला है।
देश के नमक-टाटा नमक यानी टाटा साल्ट के दाम अब बढ़ने वाले हैं. टाटा नमक बनाने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की ओर से संकेत मिले हैं कि टाटा साल्ट के दाम जल्द ही बढ़ने वाले हैं।
क्यों सामने आई टाटा सॉल्ट के दाम बढ़ने की आशंका
टाटा नमक के दाम कितने बढ़ने वाले हैं यह अभी पता नहीं चला है, लेकिन फिलहाल एक किलो नमक के पैकेट की कीमत 28 रुपये है। कीमतें कब बढ़ाई जाएंगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
लेकिन खबर जल्दी आ सकती है। एक बिजनेस न्यूज चैनल से बातचीत में कंपनी के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा ने जानकारी दी है कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को किन्हीं कारणों से टाटा साल्ट के दाम बढ़ाने पड़ेंगे।
क्यों बढ़ने वाले हैं टाटा नमक के दाम
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी के मुताबिक, महंगाई का बड़ा असर टाटा साल्ट के मार्जिन पर आ रहा है और इनमें काफी कमी आई है। कंपनी के लिए इतने कम मार्जिन पर टाटा साल्ट का उत्पादन करना अब संभव नहीं है।
इसलिए टाटा नमक के दाम बढ़ाने का विचार चल रहा है। बढ़ी हुई कीमतों की घोषणा जल्द की जा सकती है। सुनील डिसूजा ने बताया था कि मार्जिन ठीक करने के लिए कंपनी को नमक के दाम बढ़ाने होंगे।
नमक की लागत दो घटकों नमकीन और ऊर्जा के आधार पर तय की जाती है और देश में ईंधन की लागत में काफी वृद्धि हुई है, जिससे नमक मार्जिन दबाव में है।