जीजा के साथ लिव-इन में रह रही गर्भवती साली की संदिग्ध मौत, जीजा पर हत्या का आरोप

0
96
UP: Suspicious death of pregnant sister-in-law living in live-in with brother-in-law, brother-in-law accused of murder

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अपने जीजा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही साली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

उसका शव फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने जीजा पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देश नगर का है।

यहां रहने वाली 24 वर्षीय निदा की शादी 23 जुलाई को चंदोई गांव निवासी सईद अहमद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद निदा के पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद वह अपने पति के साथ डॉक्टर के पास गई, जहां पता चला कि निदा 3 महीने की गर्भवती है।

यह सुनकर सभी हैरान रह गए। दरअसल निदा की शादी को करीब दो महीने ही हुए थे, लेकिन उनके पेट में तीन महीने का गर्भ था।

जीजा साली लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे

निदा के गर्भवती होने से दोनों परिवारों के बीच पंचायत हो गई। इसमें निदा ने सबके सामने कबूला था कि उसके पेट में पल रहा बच्चा उसके जीजा नसीर का है। नसीर भी पंचायत में मौजूद थे।

यह सुनकर नसीर ने कहा, मैं निदा से शादी करूंगा और इसे अभी से अपने पास रखूंगा. इसके बाद निदा भी खुशी-खुशी अपने जीजा के साथ चली गई और लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी।

इसके बाद सोमवार 19 सितंबर की दोपहर को जीजा नसीर के घर पर निदा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। निदा के मायके वाले नसीर पर उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

मामले में सीओ सदर सुनील दत्त ने कहा, मृत महिला अपने पति से तलाकशुदा थी और अपने जीजा के साथ रहती थी। उसका तलाक जीजा से अवैध संबंधों के चलते हुआ था।

उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here